Thursday, March 24, 2011
rajasthan
राजस्थान ब्लॉग पढने वालो को धन्यवाद्आज कल कुछ अरब देशो में बगावत की आग की अलगी हुयी है लेकिन भारत में ये सब नहीं है जबकि सबसे ज्यादा भारतीय जनता को लुटा जा रहा है टैक्स के नाम आम आदमी की कमाई को सरकर ले लेती है ओर सरकारके नेता घोटाले करके खा जाते है हम सब देखते रह जाते है क्या हम अपनी कमाई को ऐसे ही खिलाते रहेंगे आज भारत को जरुरत है उन क्रांतिकारी लोगो की , राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार है कहने को तो सरकार है लेकिन पिछले साल जोधपुर में जहरीली शराब से ३६ मौते हुयी थी लेकिन जो जिमेदार थे उसे कुछ नहीं हुआ पिछले महीने जहरीली गुल्कोस से १५ गर्भवती महिलायों की मौत हो गयी लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया ,अभी एक पुलिस वालो को जिन्दा जला दिया ,,कुछ नहीं हुआ जब पुलिस वाले ही सुर्क्सीत नहीं है तो आम जनता का क्या हल होगा कब तक हम ये बर्दास्त करते रहेगे ,,,,,,,,,,जरुरत है हमें भी आज बदलने की सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो सब के सब लुटेरे ही है ,,,,,,,,
Subscribe to:
Posts (Atom)